
ई.एस.आइ अस्पताल में बेंच की स्थापना





खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर आम जन की सुविधा हेतू बेंच स्थापित करने का प्रकल्प निरंतर रूप से जारी हैं। इसी कड़ी में जि़ला उद्योग परिसर स्थित ई.एस.आइ अस्पताल, 2 नम्बर डिस्पेंसरी में शिव भगवान पचीसिया परिवार एवं रतनदेवी जगन्नाथ राठी परिवार के आर्थिक सहयोग से एवं रोट्रेक्ट क्लब बीकानेर की प्रेरणा से एक-एक बेंच स्थापित करवाई गई है। रोट्रेकट क्लब बीकानेर के अध्यक्ष गौरव मून्धड़ा एवं सचिव प्रशांत कल्ला व प्रकल्प संयोजक रोहित पचीसिया ने बताया कि बेंच का लोकार्पण जि़ला उध्योग संघ के अध्यक्ष श्री द्वारका प्रसाद पचीसिया, डॉ दाऊदी, विनोद जोशी,नंद कुमार राठी,एस.के राठी एवं अस्पताल के मुख्य चिकित्सक डॉक्टर सुरेंद्र सिंह के कर कमलों द्वारा करवाया गया। आगामी कड़ी में बजरंग धोरा हनुमान मंदिर एवं अनेक स्थानों में विभिन्न बेंच स्थापित करवाई जाएगी। विदित रहे कि रोट्रेकट क्लब बीकानेर द्वारा पूर्व में प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र,फ़ोर्ट स्कूल ग्राउंड,जगन्नाथ मंदिर एवं माँ लटियाल मंदिर में अनेक भामशाहों के सहयोग से विभिन्न बेंच की स्थापना की जा चुकी हैं। इस अवसर पर क्लब सदस्यों में कमल राठी, मेहुल पुरोहित,प्रधूमन पुरोहित,सावन पारीक एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।


