
गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, पढ़ें पूरी खबर





गहलोत सरकार का बड़ा फैसला:प्रदेश में अब स्टेडियम, स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के लिए भू-रूपांतरण पर चार्ज नहीं लगेगा
जयपुर। प्रदेश में खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए अब स्टेडियम, खेल मैदान व स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के लिए भू-रूपांतरण पर चार्ज नहीं लगेगा। किसान अब अपने खेतों में आसानी से स्टेडियम व खेल मैदान खोल सकेंगे, ताकि गांव-शहरों के युवा वहां खेल व प्रतियोगिताओं की प्रैक्टिस कर सकें।
अब तक स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के लिए लैंड कन्वर्जन करवाने के लिए कॉमर्शियल के समान भारी शुल्क देना पड़ता था। राजस्व विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर नियमों में बदलाव किया है। राज्य में ज्यादा से ज्यादा स्टेडियम व खेल मैदान खोलने को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने यह बड़ा फैसला किया है।
खिलाड़ियों और किसानों को राहत : राजस्व मंत्री
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी बोले-सरकार खिलाड़ियों व किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए भू-रूपांतरण के नियमों में बदलाव किया है। अब गांवों व कस्बों में आसानी से स्टेडियम व खेल मैदान बन सकेंगे।


