बीकानेर : गांवों में बिक रहा है जहर, एसडीएम की टीम ने की कार्रवाई

बीकानेर : गांवों में बिक रहा है जहर, एसडीएम की टीम ने की कार्रवाई

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। शुद्ध के लिए युद्ध के तहत चलाए जा रहे अभियान में शुक्रवार को श्री डूंगरगढ़ में विभिन्न स्थानों पर मावे की गुणवत्ता की जांच की गई। इस दौरान 100 किलो से अधिक दूषित मावा जब्त किया गया जिसे नष्ट करवाया गया। श्री डूंगरगढ़ उपखंड अधिकारी दिव्या चौधरी ने बताया कि मोबाइल लैब द्वारा मावे के 22 नमूनों की जांच की गई । उन्होंने बताया कि घूमचक्कर स्थित कोल्ड स्टोर ,मावा पट्टी स्थित कोल्ड स्टोर और जोधपुर मिष्ठान भंडार की जांच की गई। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 के तहत दो नमूने जांच के लिए लिए गए। दोनों की जांच की बाद खराब मावा पाए जाने पर उसे तुरंत प्रभाव से नष्ट करने की कार्रवाई की गई। जांच दल में डिप्टी एसपी जरनैल सिंह, बीसीएमओ डॉ संतोष आर्य, खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेश कुमार शर्मा और महमूद अली तथा प्रवर्तन अधिकारी विनोद जुनेजा शामिल रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |