
शनिवार को भी खुलेंगे BKESL के कैश काउंटर, सीओओ भट्टाचार्य ने की अपील



बीकानेर। उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए BKESL ने शनिवार को शाम 5 बजे तक शहर के सभी कैश काउंटर खोलने का निर्णय किया है । जिससे उपभोक्ता अपने बिजली बिल की राशि जमा करा सकें।
BKESL के सीओओ शांतनू भट्टाचार्य ने उपभोक्ताओं से महीने के आखिरी दिन शनिवार को अपने बिजली बिल की राशि जमा करने की अपील की है।




