[t4b-ticker]

जमीयत उलमा बीकानेर का विशाल रक्दान शिविर 12 नवंबर को

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जमीयत उलमा बीकानेर पिछले कई सालों से रबीउल अव्वल की 12 तारीख को हजरत मुहम्मद स.अ. व. की प्रेरणा और तालीम से रक्तदान शिविर आयोजित करती आ रही है। जमीयत उलमा बीकानेर के जनरल सेक्रेट्री मौलाना इरशाद कासमी , मोहम्मद फारूक कासमी प्रवक्ता जमीयत उलमा हिन्द जिला शाखा बीकानेर, एडवोकेट अरशद खि़लजी ने बताया की इस बार रक्तदान शिविर 30 अक्टूबर 2020 शुक्रवार को सुबह 9 बजे से पीबीएम हॉस्पिटल बिकनेरमे रखा गया है। रक्तदान शिविर का मक़सद इंसानियत की खिदमत करना है और लोगो को यह पैगाम देना है कि मोहम्मद साहब का जीवन और आपकी शिक्षा पूरी दुनिया के लिये रहमत है। इस मौके पर एडवोकेट अरशद खि़लजी, अब्दुल सत्तार बुहड़, मौलाना इस्माईल साहब सरपंच कुम्हारवाला , हाफिज अताउल्ला,मौलाना रियाज कासमी, अमीन तेली ने सभी से गुजारिश की है कि इस शिविर में ब्लड डोनेट कर शिविर को कामयाब करे। पूरी दुनिया मे इस दिन को यौमे रहमत यानी करुणा दिवस के तौर पर मनाया जा रहा है।

Join Whatsapp