
कांस्टेबल भर्ती : बीकानेर के अभ्यर्थियों के सामने बड़ी चुनौती, मूल जिले से सेंटर आए काफी दूर



खुलासा न्यूज़, बीकानेर। काफी समय बाद हो रही कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के सेंटर जिले से बाहर दूसरे जिलों में होने से बीकानेर के अभ्यर्थियों की परेशानी बढ़ा दी हैं। इस बार कोरोना काल और परीक्षा में नकल को रोने के लिए अभ्यर्थियों के परीक्ष सेंटर उनके गृह जिले से बाहर दूसरे जिले में आंवटित किए है। इस कारण ज्यादातर अभ्यर्थियों को अपने जिले से बाहर जाकर दूसरे जिलों में परीक्षा देनी पड़ेगी। दूर आए परीक्षा सेंटरों से अभ्यर्थी काफी परेशान है। काफी अभ्यर्थियों के सेंटर मूल जिले से काफी दूर जिलों में आए है। कोरोना काल में परीक्षा देने इतना दूर जाना अभ्यर्थियों के लिए बड़ी चुनौती है।




