
बीकानेर : कहां से लाई गई अफीम, पूछताछ में जुटी पुलिस



खुलासा न्यूज़, बीकानेर। अवैध मादक पदार्थो के धरपकड़ अभियान के तहत आज डीएसटी व नयाशहर पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अफीम तस्कर को दबोचा हैं। जिसके पास से एक कैम्पर गाड़ी को भी जब्त किया गया हैं। एसपी के निर्देश पर डीएसटी प्रभारी नयाशहर पुलिस टीम के सहयोग से कार्यवाही करते हुए सुरेश कुमार पुत्र रामस्परूप जाति विश्नोई उम्र 25 साल निवासी धरनोक पीएस नोखा के कब्जे से 180 ग्राम अवैध अफीम का दुध व एक कैम्पर गाडी को जब्त किया गया। आरोपी द्वारा अवैध अफीम कहां से लायी गयी इस सम्बन्ध में आरोपी से पूछताछ की जा रही हैं। इस कार्रवाई में वेदपाल शिवरान,पर्वत सिंह, धारा सिंह ,बिट्टु कुमार,मुकेश, श्रीराम,पुनम व साईबर सैल में कार्यरत दलीप सिंह ने की।




