
एचआरसीटी जांच की तय से अधिक राशि वसूली तो कड़ी कार्यवाही





खुलासा न्यूज,बीकानेर। निजी लैब संचालकों द्वारा एचआरसीटी जांच के लिए निर्धारित से अधिक राशि वसूली की गई तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जिला कलक्टर ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कोविड समीक्षा बैठक में ये निर्देश दिए। मेहता ने कहा कि राज्य सरकार ने स्पष्ट रूप से सभी निजी जांचकर्ताओं के लिए एचआरसीटी की दरें तय कर रखी है। उन्होंने कहा कि कई जांच लैब द्वारा एचआरसीटी की मनमानी दरें वसूलनें की सूचना मिली है। मेहता ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में निर्धारित से अधिक पैसे लिए जाना स्वीकार नहीं किया जाएगा। यदि ऐसी कोई भी शिकायत मिली तो सम्बंधित के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ बी एल मीना को निर्देश दिए कि निजी जांच लैब के बाहर स्पष्ट रूप से निर्देश चस्पा करवाएं ताकि आमजन को इस सम्बंध में जानकारी मिले। यदि कहीं भी नियमों की अवहेलना पाई जाए तो सम्बंधित व्यक्ति प्रशासन को सूचित कर सके। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने एचआरसीटी जांच के लिए ने नाॅन एनएबीएच लैब के लिए 1700 व एनएबीएच के लिए 1955 रुपए की दर तय कर रखी है।
सेटेलाइट अस्पताल में शीघ्र हो व्यवस्था
जिला कलक्टर ने कहा कि सेटलाइट अस्पताल में 50 आॅक्सीजन मय बेड की व्यवस्था के लिए शीध्र व्यवस्था की जाए। इस सम्बंध में सीएमएचओ को निर्देश देते हुए कहा कि आपात स्थिति के लिए जिला अस्पताल में आवश्यक इंतजाम समय रहते कर लें। सुपर स्पेशिलिटी ब्लाॅक स्थित कोविड अस्पताल में केवल गंभीर मरीज रहे। कम गंभीर मरीजों को एमसीएच विंग में शिफ्ट किया जाए। यदि आॅक्सीजन की आवश्यकता वाले और मरीज आते हैं तो सेटेलाइट अस्पताल में भर्ती किया जाए।
क्वेरंटाइन मरीजों को समय पर मिले दवा
मेहता ने कहा कि होम क्वेरटाइन मरीजों को घर पर समय पर दवा किट उपलब्ध करवा दिया जाए। जहां भी डिमांड है वहां तुरंत दवा पहुंचे। एरिया मजिस्ट्रेट इस सम्बंध में भी रेण्डम पूछताछ करें। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए एच गौरी, कोविड नोडल अधिकारी गोपालराम बिरदा, पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डाॅ मोहम्मद सलीम, सीएमएचओ डाॅ बी एल मीना सहित समस्त एरिया मजिस्ट्रेट उपस्थित थे।
5 से अधिक ग्राहक मिले तो दुकान होगी सीज
कोविड संक्रमण रोकथाम के मद्देनजर यदि किसी दुकान में एक समय में 5 से अधिक ग्राहक मिले तो दुकान को सीज करने की कार्यवाही की जाएगी। जिला कलक्टर नमित मेहता ने इस सम्बंध में एरिया मजिस्ट्रेट को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।मेहता ने कहा कि त्यौहारों क दौरान बाजार में भीड़ अधिक होने की संभावना के मद्देनजर बड़ी दुकानों, माॅल आदि में औचक निरीक्षण करें और कोरोना एडवाइजरी की अनुपालना सुनिश्चित करवाएं। मेहता ने कहा कि एरिया मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र में नियमित रूप से भ्रमण करें और सम्बंधित थानाधिकारी के साथ समन्वय करते हुए कार्यवाही करें। मिठाई आदि दुकानों पर अधिक भीड़ हो तो समन्वित कार्यवाही करें। एरिया मजिस्ट्रेट आने वाले दिनों में अधिक सतर्क रहते हुए कार्य करें। मेहता ने कहा कि आवश्यकता हो तो समस्या से अवगत करवाएं जिस आधार पर कार्यवाही की जा सके।जिला कलक्टर ने कहा कि आगामी त्यौहारों के मद्देनजर नजदीकी से व्यवस्थाएं देखें कि भीड़ अधिक ना हो जिससे संक्रमण ना फैले। सभी दुकानों पर आवश्यक रूप से मास्क पहनने के बाद ही प्रवेश दिया जाए। दुकानों में सेनेटाइजर भी रखे जाएं। कोरोना रोकथाम एडवाइजरी के पोस्टर चस्पा करें।


