
बीकानेर- पिछले 3 सालों से नहीं हुआ मरम्मत कार्य, पेड़-पौधे हो रहे खराब






बीकानेर। बीकाजी की टेकरी में मरम्मत करवाने को लेकर हिन्दु आर्मी संगठन सदस्य ने पुरातत्व संग्रहालय विभाग विधायक बी.डी कल्ला,कलेक्टर, बीकानेर पूर्व विधायक सिद्धि कुमारी निगम महापौर को कई बार अवगत करवाया है। उन्होंने बताया की हम ने इसको लेकर प्रशासन को बार-बार आग्रह किया और अवगत भी कराया।
संगठन सदस्य ने बताया की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के शासन में एक बार मरम्मत कार्य जरूर हुआ था लेकिन पिछले 3 सालों से टेकरी का मरम्मत कार्य नहीं हुआ बीकाजी की टेकरी के अंदर साफ सफाई दीवारे टूटी हुई है। अंदर पेड़ पौधे नष्ट होने लगे हैं बीकाजी की टेकरी के अंदर कहीं कोई भी तरह का सार संभाल नहीं हम इस बीकानेर की साढ़े पांच सौ साल पुरानी धरोहर नष्ट नहीं होने देंगे। वही इसके अलावा उन्होंने बताया की टेकरी के आगे भी बहुत ज्यादा गंदगी कचरा फैलाया हुआ है नाले टूटे हुए हैं गंदा पानी बाहर आता है आमजन को आने जाने में परेशानी उठानी पड़ती है आए दिन पशु नाले में गिर जाते हैं लेकिन किसी का भी ध्यान टेकरी पर नहीं गया। इसको जल्द मरम्मत का कार्य करवाने की मांग की है।


