अपराधों पर नहीं लगा अंकुश तो व्यापार उद्योग मंडल जायेगा गहलोत के पास

अपराधों पर नहीं लगा अंकुश तो व्यापार उद्योग मंडल जायेगा गहलोत के पास

खुलासा न्यूज बीकानेर। शहर में दिनों-दिन लगातार हो रही लूट, चोरी और फायरिंग की घटनाओं से व्यापारी आक्रोशित है। व्यापारियों ने गुस्सारुपी लहजे में जिला व पुलिस प्रशासन से अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष अनिल सोनी झूमरसा, वेदप्रकाश अग्रवाल, हेतराम गौड़, मनोज सोलंकी, ईश्वरचंद बोथरा, विनोद भोजक, प्रवक्ता सोनूराज आसूदानी ने आक्रोशित लहजे में कहा कि शांतस्वभाव वाली मरुनगरी में अपराध इतने बढ़ गए हैं कि लोग हैरान तो हैं ही साथ ही खौफ का माहौल व्याप्त हो गया है। सोनी ने कहा कि बीते दिनों में जितनी भी अपराधिक वारदातें हुई है उन घटनाओं का शीघ्र खुलासा पुलिस को करना चाहिए और अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाना चाहिए। उन्होंने बताया कि शहर में दिन हो या रात्रि अपराधी बेखौफ घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस कुछ भी कार्रवाई नहीं कर रही है। सोनी ने कहा कि अपराधिक प्रकार की इन घटनाओं में यदि ठोस कार्रवाई पुलिस द्वारा नहीं की गई तो बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल का एक शिष्टमंडल अतिशीघ्र ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने को बाध्य होगा। सोनी ने कहा कि व्यापारियों-उद्योगपतियों के साथ-साथ लोगों को एकजुट और एक मंच पर आना होगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |