बीकानेर में फायरिंग से व्यापारी की मौत, पुलिस तंत्र फैल, आईजी, एसपी की हो रही थू-थू

बीकानेर में फायरिंग से व्यापारी की मौत, पुलिस तंत्र फैल, आईजी, एसपी की हो रही थू-थू

– ये क्या हो रहा है बीकानेर में
– बीकानेर पुलिस या गहलोत सरकार की साख पर सवाल… ?

–  शहर ग़मज़दा है, भविष्य ख़तरे में दिखने लगा है 
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। पिछले काफी समय से जिले में पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है। शहर में छीना-झपटी, मारपीट और लूटपाट की वारदातों के बाद अब बड़े शहरों की तर्ज पर अपराधी फिरौती, सरेआम फायरिंग कर लूट करने ओर दबंगई से खौफ पैदा करने की वारदातें करने लगे है। 20 अक्टूबर को तीन बड़ी वारदातें हुई। इन घटनाओं का अभी तक खुलासा ही नहीं हुआ इससे पहले ही आज यानि शुक्रवार रात्रि 8 बजे पूगल रोड पर बदमाशों द्वारा व्यापारी पर फायरिंग की गई, जिससे उनकी मौत हो गई। व्यापारी अगरबत्ती का व्यवसायी गिरीराज अग्रवाल है जो आचार्य चौक से भट्टड़ों के चौक की ओर जाने वाली नाइयों की गली स्थित अग्रवाल देवचंद भवन का निवासी है। बताया जाता है कि बदमाशों ने व्यापारी गिरीराज पर फायरिंग कर बैग लूटकर फरार हो गए। इस घटना के बाद से पूरे शहर में दहशत का माहौल बन गया है। आईजी, एसपी औऱ पूरे पुलिस तन्त्र की इन घटनाओं को लेकर थू थू हो रही है।
फायरिंग की घटना बीकानेर पुलिस की साख से जुड़ गई है। दबंगाई पुलिस को भी चेलेंज कर रहे हैं। इन घटनाओं की प्रतिध्वनि दूर तक गई है। इससे पुलिस अंतोगत्वा तो अशोक गहलोत की साख पर ही बट्टा लगा रही है।

क्या बीकानेर मिर्जापुर बन गया है..
ना जाने इन दिनों बीकानेर को क्या हो रहा है ? पिछले तीन दिनों से फायरिंग हो रही है, गलियों में ठांय-ठांय हो रही है। शांत शहर की पहचान बना चुके बीकानेर में फायरिंग की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। इन घटनाओं से शहरवासी दहशत में है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले में अवैध हथियार आए है, इन्हीं का असर है। हालांकि आज पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अवैध हथियारों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |