
बीकानेर : कोटगेट पुलिस ने गोगागेट के पास की कार्यवाही, शेर को दबोचा





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कोटगेट पुलिस ने आज देशी कट्टे व चोरी की बाइक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी आरपीएस धरम पूनिया ने बताया कि बीकानेर रेंज आईजी प्रफुल्ल कुमार द्वारा क्राइम मीटिंग में दिए निर्देशों पर एसपी प्रहलाद सिंह कृष्णियां व एएसपी पवन कुमार मीणा के आदेशों पर थाना स्तरीय स्पेशल टीम गठित की गई थी। इसी टीम ने दौराने गश्त गोगागेट सर्किल के पास नोखा रोड़ पर एक शख्स को दबोचा। पांचू के नाथूसर निवासी 36 वर्षीय शेर मोहम्मद पुत्र कादर बख्श तेली की तलाशी ली गई तो उसके पास अवैध देशी कट्टा मिला। वहीं मोटरसाइकिल के भी कागजात नहीं थे। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने नोखा से मोटरसाइकिल चोरी की थी। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
स्पेशल टीम में यह शामिल
उनि संजय सिंह, उनि सविता डाल, एचसी नंदराम, एचसी ओमप्रकाश, कानि ताराचंद, कानि जुबेर व कानि पवन कुमार शामिल है।


