
बीकानेर : लाखों की ठगी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में कबूल की 9 वारदातें





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। लाखों की ठगी करने वाले तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए है। आज गजनेर पुलिस टीम ने एक टीम गठित कर आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। गजनेर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस टीम ने पवन कुमार पुत्र कालुराम नायक उम्र 20 निवासी चक 08 केडब्ल्यु एम घडसाना,रामचंद पुत्र सोहनलाल कापडिय़ा उम्र 32 निवासी घडसाना,हनुमानराम पुत्र कालुराम उम्र 28 निवासी घडसाना को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस पुछताछ के दौरान इन चोरों ने करीब आधा दर्जन से अधिक वारदतों को कबूला हैं। इन आरोपियोंं से पूछताछ में लगभग 9 वारदातों को कबूल किया हैं। जिसमें बज्जू इलाके मे दो मकानो में चोरी की वारदात,कोलायत में दो वारदात,आरडी 820 के मकान में चोरी की वारदात,गंगापुरा में मकान में चोरी,देवाराम जाट निवासी सुथारमण्डी से तीन लाख रूपये की ठगी,सुथारमण्डी के पास पीटीएम निवासी भीखाराम जाट से 5 लाख की ठगी व बाप के पास अंजेरी गांव में कासम खां से सात लाख रूपए की ठगी की वारदतो को कबूल किया हैं। पुलिस अब भी इन युवकों से पूछताछ कर रही हैं।


