
बीकानेर-हरिद्वार ट्रेन समेत 12 ट्रेन रद्द





बीकानेर। किसान आंदोलन के कारण 12 त्योहार स्पेशल रेलगाड़ियों को रद्द किया जा रहा है। बाड़मेर से बीकानेर होकर ऋषिकेश (rishikesh) जाने वाली हरिद्वार ट्रेन (haridwar train) रद्द रहेगी। हरिद्वार ट्रेन 5 नवम्बर तक न आएगी, न जाएगी। किसान आंदोलन के कारण अन्य रद्द रेलगाड़ियों में हरिद्वार ट्रेन (haridwar train)के अलावा श्रीगंगानगर- दिल्ली ट्रेन भी शामिल है। श्रीगंगानगर दिल्ली ट्रेन 4 नवम्बर तक रद्द रहेगी। साथ ही डिब्रुगढ-लालगढ-डिब्रुगढ रेलसेवा का मार्ग परिवर्तन किया जा रहा है। रेलवे की ओर से लोगों को यात्रा आरम्भ करने से पहले रद्द रेलगाड़ियों की जानकारी हासिल करने की सलाह दी गई है।
किसान आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाओं को रद्द किया जा रहा हैः-
रद्द रेलगाड़ियां
1. गाडी सं. 02422 जम्मूतवी-अजमेर 22.10.20 से 04.11.20 तक
2. गाडी सं. 02421 अजमेर-जम्मूतवी 23.10.20 से 05.11.20 तक
3. गाडी सं. 04888 बाडमेर-ऋषिकेश 22.10.20 से 04.11.20 तक
4. गाडी सं. 04887 ऋषिकेश-बाडमेर 23.10.20 से 05.11.20 तक
5. गाडी सं. 04519 दिल्ली-बठिण्डा 22.10.20 से 04.11.20 तक
6. गाडी सं. 04520 बठिण्डा -दिल्ली 22.10.20 एवं 04.11.20 तक
7. गाडी सं. 02471 श्रीगंगानगर-दिल्ली 22.10.20 एवं 04.11.20 तक
8. गाडी सं. 02472 दिल्ली-श्रीगंगानगर 22.10.20 एवं 04.11.20 तक
9. गाडी सं. 09611 अजमेर-अमृतसर 22.10.20, 24.10.20,
29.10.20 व 31.10.20 को
10. गाडी सं. 09614 अमृतसर-अजमेर 23.10.20, 25.10.20,
30.10.20 व 01.11.20 को
11. गाडी सं. 09613 अजमेर-अमृतसर 26.10.20, 28.10.20,
02.11.20 व 04.11.20 को
12. गाडी सं. 09612 अमृतसर-अजमेर 27.10.20, 29.10.20,
03.11.20 व 05.11.20 को
मार्ग परिवर्तित
1. गाडी संख्या 05909, डिब्रुगढ-लालगढ रेलगाड़ी जो 20.10.20 से 03.11.20 तक डिब्रुगढ से प्रस्थान करेगी, यह रेलगाड़ी परिवर्तित मार्ग वाया रोहतक-भिवानी – हिसार-सादुलपुर-हनुमानगढ होकर संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 05910, लालगढ-डिब्रुगढ रेलगाड़ी जो 22.10.20 से 04.11.20 तक लालगढ से प्रस्थान करेगी वह रेलगाड़ी परिवर्तित मार्ग वाया हनुमानगढ -सादुलपुर – हिसार-भिवानी -रोहतक होकर संचालित होगी।


