
बीकानेर में मंत्री के सामने कोरोना गाइडलाइन की जमकर उड़ी धज्जियां, देखे वीडियों






खुलासा न्यूज बीकानेर। राजस्व उपनिवेशन कृषि सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री हरिश चौधरी दो के लिए बीकानेर दौरे पर गुरुवार को दोपहर बीकानेर पहुंचने पर सर्किट हाउस के पास कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत में खड़े थे। जैसे ही मंत्री पहुचे कार्यकर्ताओं ने कोरोना की गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ी। मंत्री को माला पहनाने के लिए कार्यकर्ताओं में होड बनी रही।
https://youtu.be/05E0ij3NBdg
लेकिन मंत्री ने किसी को नहीं कहा कि आप सोशल डिस्टेसिंग रखे वीडियों में देखकर कही नहीं लगता है कि इनको कोरोना का डर है सभी सोशल डिस्टेसिंग की पालना नहीे की भीड़ रही। वहीं कुछ कार्यकर्ताओं के मास्क तक नहीं था। इससे कोरोना कहां रुकेगा। जब प्रदेश के मंत्री ही अपने स्वागत में गाइडलाइन की धज्जियां उड़े रहे तो आम जनता को क्या संदेश देंगे।


