
मां करणी के जन्मदिवस पर निकलेगी शोभायात्रा





खुलासा न्यूज,बीकानेर। विश्व प्रसिद्व मां करणी के जन्मदिवस पर परम्परागत रूप से वर्षों से निकाली जाने वाली शोभायात्रा शुक्रवार को सुबह निकाली जाएगी। जिसकी उपखंड अधिकारी ने शर्तों के साथ अनुमति प्रदान की है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह 9 बजे से 12 बजे की बीच निकलने वाली इस शोभायात्रा में 50 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो पाएंगे। इसके लिये शोभायात्रा में शामिल होने वाले श्रद्वालुओं को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। साथ सोशल डिस्टेसिंग की अनुपालना करनी होगी। आयोजकों को इस बात का ख्याल रखना होगा कि शोभायात्रा से आम यातायात बाधित न हो। कोविड-19 गाइड लाइन की पालना न होने पर कार्यवाही की जाएगी।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |