बेकाबू कोरोना का पग पग पसार रहा पांव,आज आएं इतने पॉजिटिव इन इलाकों से

बेकाबू कोरोना का पग पग पसार रहा पांव,आज आएं इतने पॉजिटिव इन इलाकों से

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में बेकाबू हो रहे कोरोना संक्रमण के सरकारी जतन अब फेल होते जा रहे है। जिसके परिणाम स्वरूप रोजाना अब तीन सौ से ज्यादा नये संक्रमित मामले सामने आ रहे है। गुरूवार को भी कोरोना का कहर जारी रहा। अभी अभी आई लिस्ट में 227 कोरोना संक्रमित रिपोर्ट हुए है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि इनमें उस्ता बारी,ईदगाह बारी के अंदर,जोशी बगेची के सामने,बेणीसर बारी,दम्माणी चौक,जस्सूसर गेट,नयाशहर थाने के पीछे,लालीबाई पार्क के पास,माहेश्वरी भवन के पास स्वामियों का मोहल्ला,एमडीवी कॉलोनी,बेसिक कॉलेज के पास,पारीक चौक,गोगागेट,बागड़ी मोहल्ला,दस्सानी चौक,जस्सोलाई तलाई,सेठिया मोहल्ला,दम्माणी चौक,नयाशहर थाने के पीछे से तीन,वैद्य मघाराम कॉलोनी,छबीली घाटी के नीचे,आचार्य चौक,बागड़ी मोहल्ला,सुनारों का मोहल्ला,चूडी बाजार,झंवरों का चौक,धनपतराय मार्ग,बेदों का चौक,डागा पिरोल,मावा पट्टी,भठ्ठडों का चौक,हर्षों का चौक,रताणी व्यासों का चौक,कोठारी अस्पताल के पीछे,बेसिक स्कूल के पास,सोनगिरी कुंआ,सुराणों का मोहल्ला,हरलोई,नत्थूसर गेट,बोथरा मोहल्ला,सेटेलाईट के पीछे,रांगड़ी चौक,तेलीवाड़ा,नथाणियों की सराय,विश्वकर्मा गेट,धर्मकांटा बीकानेर,जनता प्याऊ,चोपड़ा बाड़ी ,भैरूरतन स्कूल के पास ,रामपुरिया हवेली के पास,पुष्करणा स्कूल के पास ,लक्ष्मीनाथ मंदिर के पास,शीतला गेट ,मोदी बगेची के पास गोपेश्वर बस्तीसाले की होली ,लक्ष्मीनाथ घाटी ,नत्थूसर बास,जवाहर नगर,भुट्टों का बास,जम्भेश्वर नगर ,सर्वोदय बस्ती ,सब्जी मंडी के पीछे पूगल रोड़,रामपुरा बस्ती,गजनेर
एम पी कॉलोनी,इन्द्रा कॉलोनी ,पुरानी गिन्नाणी,रानीसर बास सहित अनेक इलाकों से नये संक्रमित सामने आएं है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |