
किसान आंदोलन के कारण 12 त्यौहार स्पेशल रेलसेवाओं का रद्दीकरण,रेलसेवा का मार्ग परिवर्तन





खुलासा न्यूज,बीकानेर। किसान आंदोलन के कारण 12 त्यौहार स्पेशल रेलसेवाओं को रद्द किया जा रहा है। साथ ही डिब्रुगढ-लालगढ-डिब्रुगढ रेलसेवा का मार्ग परिवर्तन किया जा रहा है।
किसान आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाओं को रद्द किया जा रहा हैः-
रद्दकरण
1. गाडी सं. 02422 जम्मूतवी-अजमेर 22.10.20 से 04.11.20 तक
2. गाडी सं. 02421 अजमेर-जम्मूतवी 23.10.20 से 05.11.20 तक
3. गाडी सं. 04888 बाडमेर-ऋषिकेष 22.10.20 से 04.11.20 तक
4. गाडी सं. 04887 ऋषिकेष-बाडमेर 23.10.20 से 05.11.20 तक
5. गाडी सं. 04519 दिल्ली-बठिण्डा 22.10.20 से 04.11.20 तक
6. गाडी सं. 04520 बठिण्डा -दिल्ली 22.10.20 एवं 04.11.20 तक
7. गाडी सं. 02471 श्रीगंगानगर-दिल्ली 22.10.20 एवं 04.11.20 तक
8. गाडी सं. 02472 दिल्ली-श्रीगंगानगर 22.10.20 एवं 04.11.20 तक
9. गाडी सं. 09611 अजमेर-अमृतसर 22.10.20, 24.10.20,
29.10.20 व 31.10.20 को
10. गाडी सं. 09614 अमृतसर-अजमेर 23.10.20, 25.10.20,
30.10.20 व 01.11.20 को
11. गाडी सं. 09613 अजमेर-अमृतसर 26.10.20, 28.10.20,
02.11.20 व 04.11.20 को
12. गाडी सं. 09612 अमृतसर-अजमेर 27.10.20, 29.10.20,
03.11.20 व 05.11.20 को
मार्ग परिवर्तित रेलसेवायें
1. गाडी संख्या 05909, डिब्रुगढ-लालगढ रेलसेवा जो दिनांक 20.10.20 से 03.11.20 तक डिब्रुगढ से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया रोहतक-भिवानी -हिसार-सादुलपुर-हनुमानगढ होकर संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 05910, लालगढ-डिब्रुगढ रेलसेवा जो दिनांक 22.10.20 से 04.11.20 तक लालगढ से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया हनुमानगढ-सादुलपुर-हिसार-भिवानी -रोहतक होकर संचालित होगी।

