युवक पर जानलेवा हमला, मामला दर्ज

युवक पर जानलेवा हमला, मामला दर्ज

बीकानेर। नाले पर कब्जे का विरोध करने पर रंजिश के चलते एक युवक पर लाठी-सरियों से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पीडि़त युवक का पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में उपचार चल रहा है। बीछवाल थाने में पीडि़त युवक के पर्चा बयान पर पांच नामजद सहित 10-15 अन्य लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज किया गया है।बीछवाल पुलिस के अनुसार पटेलनगर के सी-50 पवनपुरी निवासी शंकरलाल पुत्र बीरबलराम जाट ने पर्चा बयान में बताया कि पवनपुरी में पानी निकासी का नाला है।
नाले की भूमि पर कुछ लोग कब्जा कर रहे हैं, जिसका विरोध किया जा रहा था। इस संबंध में न्यायालय से स्थगन आदेश भी ले आया। इस कारण देशनोक निवासी जयंत कुमार पुत्र नथमल सुराणा, संजय कुमार रामावत एवं तिलकनगर निवासी मनोज माली उससे रंजिश रखते हैं। शनिवार को वह प्राइवेट बस स्टैंड के पास अपने दोस्त उदयपाल के साथ बैठा था। तभी अरुण जांदू व पलाना निवासी नवल कड़वासरा पुत्र हेतराम कड़वासरा सहित 13-14 लोग दो गाडिय़ों में सवार होकर आए।आरोपियों के पास लाठी-सरिये, तलवारें व बर्छी थी। आरोपियों ने उसे होटल में घेर कर मारपीट की। अधमरा कर आरोपी वहां से भाग गए। उसने बताया कि जयंत, संजय व मनोज ने उसकी रेकी कर बदमाशों को मारपीट करने भेजा था। आरोपी उसकी जेब से 13 हजार रुपए और गले में पहनी सोने की चेन तोड़ ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |