
अंबुजा कवच सीमेंट की मोबाइल वैन का हुआ शुभारंभ, देखे वीडियों





खुलासा न्यूज बीकानेर। शहर के मूर्ति सर्किल स्थित अंबुजा के हैड ऑफिस के आगे से बुधवार को सुबह अंबुजा कवच सीमेंट की मोबाइल वैन का मार्केटिंग ऑफिसर लोकेश गर्ग ने फिता काटकर व नरियल फोड़ कर वैन का शुभारंभ किया। गर्ग ने बताया कि यह वैन शहर के सभी क्षेत्र में दिनभर घुम कर सीमेंट के क्वालिटी के बारे में आम जनता को जागरुक करेंगी। अंबुजा कवच सीमेंट ऐसी सीमेंट है जिस पर पानी का कोई असर नहीं होता है और मजबूती बनी रहती है। वैन जब शहर में घुमगी तो कई खेल भी खेलायेंगी जिसमें हजारो पुरस्कार जीतने का मौका भी है। जैसे सॉप सीढी सहित कई खेल है जो वैन के साथ रहेंगे वो आम लोगों को खेल खिलायेंगें। इस मौके पर ब्रांच हैड दिपक चावला, गोपाल उपाध्याय, उमाशंकर सुथार, अशोक सिंह, इंजी.सुरेन्द्र कुमावत, मोहन शर्मा, जुगल किशोर भादाणी, रवि राज शर्मा उपस्थित थे।
https://youtu.be/chkEkS3DI2g


