बीकानेर : पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 1800 लीटर अवैध डीजल जब्त

बीकानेर : पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 1800 लीटर अवैध डीजल जब्त

खुलासा न्यूज़, बीकानेर/ श्रीडूंगरगढ़ । प्रशिक्षू आरपीएस जनरैलसिंह जनरैलसिंह की अगुवाई में श्रीडूंगरगढ़ पुलिस द्वारा लगातार अवैध कारोबारों पर नकेल कसी जा रही है। इसी होटलों में अवैध बार संचालन, गांजे की तस्करी आदि प्रकरणों एवं चोरी की बडी वारदाता के खुलासे के बाद सोमवार रात्री को अवैध डीजल तस्करी पर भी कार्यवाही की और 1800 लीटर अवैध डीजल जब्त किया है। प्रशिक्षु आरपीएस जरनैलसिंह ने बताया कि सोमवार रात्री को गश्त के दौरान मुखबीर द्वारा डीजल तस्करी की सुचना मिली तो थाने के आगे ही नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान जयपुर रोड़ की और से आ रही एक पिकअप को रोकने का ईशारा किया गया तो पिकअप चालक गाडी छोड़ अंधेरे में भाग छुटा। गाडी की तलाशी ली गई तो उसमें नौ ड्रमों में करीब 1800 लीटर डीजल भरा हुआ था। इस संबध में इंजार्च तहसीलदार जयनारायण कुम्हार ने पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। कार्यवाही में कांस्टेबल हरफुलसिंह, कमलेश कुमार भी शामिल रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |