
बीकानेर में हाहाकार, प्रशासन के फार्मूले से नवम्बर तक खत्म हो जाएगा कोरोना, जिला परिषद CEO पॉजिटिव





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। मंगलवार को बीकानेर जिले में 103 कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट हुए। कोरोना की जंग लगातार जारी है जबकि प्रशासन ने अपने स्तर पर आंकड़े कम कर दिये है। जहां रविवार को अचानक आंकड़े 500 से 85 हो गये और सोमवार को 92 तो वहीं मंगलवार को 103 ही आये इस आंकड़ों को देखते हुए लग रहा है बीकानेर में कोरोना नवम्बर तक खत्म हो जायेगा। स्वास्थ्य विभाग के दावे की हकीकत यह कि रविवार को छुट्टी की वजह से दो घंटे ही सैंपल लिए गए। शनिवार को भी यही स्थिति रही। ऐसे में दो दिनों में लोग बगैर सैंपल लिए ही घर लौट गए। सरकार व प्रशासन आंकड़े छुपाने में लगे हुए है और स्थितियां हर दिन बिगड़ती जा रही है। ऐसे में शहरवासियों में भय का माहौल बना हुआ है।साथ ही कोरोना कंट्रोल के फार्मूले से शहर में गुस्सा भी बढ़ रहा है। आज आई कोरोना लिस्ट में जिला परिषद के सीईओ नरेन्द्र पाल भी कोरोना की चपेट में आ गए। बता दें कि मंत्री बी.डी.कल्ला व जिला कलक्टर नमीत मेहता, एडीएम सिटी, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य, सुपरीडेंट सहित कई अधिकारी कोरोना की चपेट में आ चुके है।


