Gold Silver

ब्रेकिंग: व्यवसायी जुगल राठी की गाड़ी पर फायरिंग, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस, जमा हुई भीड़, देखें वीडियो

– ये क्या हो रहा है बीकानेर में
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। अभी-अभी व्यवसायी जुगल राठी की गाड़ी पर बदमाशों ने फायरिंग की है। बेखौफ हमलावरों ने आज शाम को पाडाय माता मंदिर की गली नाले के पास से जा रही जुगल राठी की गाड़ी पर बाइक पर आए दो नकाबपोश हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिससे गाड़ी के कांच टूट गए हैं। गनीमत रही कि गोली किसी के लगी नही अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती हैं।

 

घटना की जानकारी मिलते ही नयाशहर पुलिस मौके पर पहुंची है। बताया जाता है कि इस वक्त राठी कार में नहीं थे। यह घटना नयाशहर थाना इलाके की बताई जा रही है। बताया जाता है कि कार में केवल ड्राईवर ही था। मौके पर भीड़ जमा हो रखी है।

https://www.youtube.com/watch?v=tZyoFlCtXys

https://www.youtube.com/watch?v=P8wvhCsapo4

https://www.youtube.com/watch?v=5zpJm02CdhI

 

Join Whatsapp 26