Gold Silver

दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने छ: माह बाद आरोपी को पकड़ा

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ में तहसील में कोरोना में लगे लॉकडाउन में एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई थी जब गांव मोमासर में झारखंड प्रदेश की निवासी एक महिला के फंसे होने की स्थिति में गांव का ही निवासी युवक अवतारी प्रजापत द्वारा उसके साथ दुष्कर्म किया गया था। महिला से दुष्कर्म कर आरोपी फरार हो गया था एवं 9 अप्रैल को श्रीडूंगरगढ़ थाने में मामला दर्ज हुआ था। छह माह से फरार चल रहे आरोपी की तलाश में पुलिस मुख्यालय सहित आईजी, जिला एसपी और सीओ द्वारा भी लगातार निर्देश दिए जा रहे थे। ऐसे में श्रीडूंगरगढ़ सीआई वेदपाल शिवराण ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शिवराण ने बताया कि आरोपी सूरत चला गया था एवं वहां पर मजदूरी करने लग गया था, जिसे जाल में फंसा कर क्षेत्र में बुलाया गया। क्षेत्र में पहुंचते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया और न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी की तलाश में कांस्टेबल लेखराम एवं पवन कुमार की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Join Whatsapp 26