Gold Silver

पति के सामने ही विवाहिता के साथ किया गैंगरेप

करौली राजस्‍थान में अब हिंडौन में दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां तीन लोग एक घर में घुसकर महिला से गैंगरेप किया और फरार हो गये. वारदात के दौरान पीडि़ता के पति और सास ने उनको बचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उनकी पिटाई कर डाली. बताया जा रहा है कि 1 वर्ष पूर्व भी महिला के साथ आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था. इसका मामला करौली महिला थाने में दर्ज है.
सदर थाने के कार्यवाहक थाना प्रभारी नगेंद्र कुमार ने बताया कि वारदात हिंडौन सिटी के सदर थाना इलाके में स्थित एक गांव में हुई. 30 वर्षीय पीडि़ता की ओर से थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार, तीन दिन पहले तीन लोगों ने उनके घर में घुसकर उनका गैंगरेप किया. आरोपियों ने उनके साथ मारपीट भी की. शोर मचाने पर उनके सास और पति दौड़कर आये. उन्होंने आरोपियों से पीडि़ता को बचाने का प्रयास किया. इस पर आरोपियों ने उन दोनों को भी पीटा. पुलिस ने महिला का हिण्डौन के सामान्य अस्पताल में मेडिकल परीक्षण करवा लिया है. इस मामले में दिलीप, बसंता और एक अन्य को नामजद किया गया है.
लगातार हो रही है वारदात
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में बेखौफ हो रहे बदमाश लगातार रेप और गैंगरेप जैसी घिनोनी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. हाल ही में जालोर जिले के भीनमाल इलाके में आधा दर्जन युवक घर में सो रही दो नाबालिग चेचरी बहनों को घर से उठाकर ले गये थे. आरोपी बालिकाओं को पहाड़ी इलाके में ले गये और वहां उनसे गैंगरेप किया. बाद में पीडि़ताओं को बेहोशी की हालत में वहीं छोड़कर फरार हो गये. इससे पहले बाड़मेर में पंचायत चुनावों के दौरान एक गांव में परिवार के लोग वोट देने के लिये गये हुये थे. उसी दौरान दो आरोपी एक नाबालिग को उठाकर ले गये और उससे गैंगरेप किया. प्रदेश में लगातर हो रहे अपराधों के कारण राजनीति भी चरम पर है.

Join Whatsapp 26