
एल.जी शॉपी पर लक्की ड्रा में निकला एक लाख का रेफ्रीजिरेटर





बीकानेर। एल.जी शॉपी, सूरज टॉकीज रोड, नरेंद्र & कंपनी पर एल. जी कंपनी की 16,800 की वाशिंग मशीन खरीदने पर लक्की ड्रा में रु 1,04,990/- का साइड बाय साइड रेफ्रीजिरेटर इनाम में निकला। शॉपी के गौरव शर्मा ने बताया की राकेश कुमार जग्गा निवासी विवेक, नगर, बीकानेर 8 अक्टूबर को एक सेमि आटोमेटिक वाशिंग मशीन खरीद की गयी थी। जिसमे एल. जी कंपनी द्वारा ख्वाइसों से खुशियों तक के बम्पर लकी ड्रा में एक साइड बाय साइड रेफ्रीजिरेटर जिसकी कीमत 1,04,990/- है इनाम में निकला। गौरव शर्मा ने बताया की ख्वाइसों से खुशियों तक ऑफर में 1 अक्टूबर से 20 नवंबर तक ब्रांड स्टोर से कोई भी एल.जी की वाशिंग मशीन, फ्रिज, ओवन, आर ओ, एयर कंडीशनर और म्यूजिक सिस्टम खरीदने पर 7 हफ्ते तक हर हफ्ते वीकली लक्की ड्रा खुलेगा जिसमे रेफ्रीजिरेटर, फ्रंट लोड फुल्ली आटोमेटिक वाशिंग मशीन, एयर कंडीशनर, माइक्रोवेव ओवन और वाटर प्यूरीफायर इनाम हैं और साथ ही 7 शुभ दिन जिसमे 17 अक्टूबर नवरात्रा , 24 अक्टूबर दुर्गा अष्टमी , 25 अक्टूबर दशहरा , 4 नवंबर करवा चौथ, 13 नवंबर धनतेरस , 14 नवंबर दिवाली व 16 नवंबर भाई दूज को बम्पर लक्की ड्रा घोषित किया जायेगा जिसमे साइड बाय साइड रेफ्रीजिरेटर इनाम में है। गौरव शर्मा ने बताया की ब्रांड स्टोर पे सभी प्रोडक्ट्स की 2020 की नयी श्रंखला उपलब्ध है और साथ ही दिवाली के ऑफर कैश बैक, एक EMI ऑफ, एल. इ. डी पर एक एल.इ.डी टीवी फ्री , फ्री गिफ्ट्स, बम्पर ड्रा में मर्सिडीज कार का भी ऑफर चालू है साथ ही जीरो डाउन पेमेंट पे प्रोडक्ट पे फाइनेंस की सुविधा भी उपलब्ध है।


