
बीकानेर : आर एस ऑटोमोबाइल्स वेस्पा और अप्रिलिआ शोरूम का उद्घाटन





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। शहर में आर एस ऑटोमोबाइल्स वेस्पा और अप्रिलिआ शोरूम का उद्धघाटन पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर लाल डूडी एवं पूर्व जिला प्रमुख सुशीला सिंवर द्वारा रिबिन काट कर किया गया शोरूम प्रबंधक पेमा राम जी सारण और मुन्नी राम गाट ने रामेश्वर लाल डूडी एवं सुशीला सिंवर का स्वागत किया और उनके आगमन पर उनका धन्यवाद किया साथ ही डूडी ने शोरूम में आये सभी लोगो से सम्बोधन किया। प्रबंध संचालक श्री रामचौधरी और श्री राम निवास सारण ने वेस्पा और अप्रिलिआ के बारे में बताया और कहा इस गाडी की डिज़ाइन और इसके रंग आज की सभी श्रेणियों के लिए ख़ास है बीकानेर से स्कूटर का दौर मानो जैसे ख़तम ही हो गया था वेस्पा आने से बीकानेर और इसके आस पास के शहर यह दौर वापस शुरू हो गया । शोरूम उद्धघाटन के दिन 11 गाडिय़ा डिलीवर की गयी और वही नयी 20 अन्य गाडिय़ों की बुकिंग भी इस नवरात्र के लिए ली गयी।


