
बीकानेर : जान से मारने की नियत से किए फायर, गाड़ी को कर दिया चकनाचूर





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। रास्ता रोककर जान से मारने की नियत से फायर करने और मारपीट करने का मामला सामने आया हैं। इस सम्बंध में प्रार्थी भागचंद पुत्र मनफूलाराम बिश्रोई उम्र 38 निवासी रोड़ा ने नोखा थाने में रामगोपाल,मनीराम, मांगीलाल,राजाराम, सीधाराम, शिवनारायण,सुभाष,मनीराम, रामधन व 10-15 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया हैं। घटना नजद खेत नथाराम पांचू रोड 17 जनवरी 2020 को रात्रि तीन बजे के आसपास की हैं। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने प्रार्थी को जान से मारने की नियत से उसका रास्ता रोक लिया और गाली गलौच करते हुए मारपीट करने लगे। जब प्रार्थी ने मना करने का प्रयास किया तो आरोपियेां ने जान से मारने की नियत से फायर किए और उसकी गाड़ी मे तोडफ़ोड़ करते हुए क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान प्रार्थी के शरीर पर भी कई जगह चोट आयी। प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आम्र्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच प्रेमकुमार को सौंपी हैं।


