
पुलिस ने किया वैश्यावृति का भंडाफोड़, होटल संचालक गिरफ्तार






दौसा। पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन वैश्यावृति का भंडाफोड़ किया है। दौसा पुलिस ने आज सीओ हवासिंह के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए दूध डेयरी के पास स्थित होटल वैलकम पर दबिश दी। जहां पर ऑनलाइन जिस्मफिरोशी करने वाले होटल संचालक और प. बंगाल की एक युवती को गिरफ्तार किया हैं। पता चला है कि ये आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से फोटो शेयर करतेे थे और ग्राहकों की पंसद करने के बाद डील की जाती थी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इनका नेटवर्क अंतर्राज्यीय स्तर पर था। आने वाले दिनों में इस नेटवर्क का पर्दाफाश हो सकता है कि आखिर यह कहां तक फैला हुआ था।


