बीकानेर : मास्टरजी ने दर्ज करवाया मुकदमा, आरपीएस ने 24 घंटे में किया पर्दाफाश, जानिए पूरा मामला

बीकानेर : मास्टरजी ने दर्ज करवाया मुकदमा, आरपीएस ने 24 घंटे में किया पर्दाफाश, जानिए पूरा मामला

श्रीडूंगरगढ़  0। गांव मोमासर में सरकारी मास्टर के मकान में हुई चोरी का पर्दाफाश मात्र 24 घंटे में प्रशिक्षु आरपीएस थानाधिकारी जरनैल सिंह ने कर दिया है। ज्ञात रहें शिक्षक सत्यपाल सिंह सरकारी विद्यालय मोमासर में कार्यरत है और 16 अक्टूबर को राजगढ़ तहसील स्थित अपने गांव जैतपुर गया था। 16 कि रात को ही उनके किराए के मकान में चोरी हो गई व चोर ने मोटरसाइकिल, 50 हजार नगदी, भरा हुआ गैस सिलेंडर, पानी की मोटर चुरा ली। सत्यपाल ने शनिवार को श्रीडूंगरगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया व रविवार को जरनैल सिंह की टीम ने बीकानेर से डॉग स्कॉयड को मौके पर बुलवाया ओर उससे मिले हिंट के अनुसार गांव में ही चोर पकड़ लिया। चोर मोमासर गांव का ही निवासी शिवराज वाल्मीकि को चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है। इसके साथ एक नाबालिग को भी दस्तयाब किया गया है। चोर की निशानदेही पर चोरी किया सामान भी जब्त कर लिया गया है। गांव मोमासर सहित श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में आरपीएस के कार्य की सराहना हो रही है।

ये रहे टीम में शामिल।
श्रीडूंगरगढ़गांव मोमासर में हुई चोरी के मामले को एक दिन में ही निस्तारित करने में प्रशिक्षु आरपीएस जनरैल सिंह की अगुवाई में एएसआई हेतराम, हेड कांस्टेबल आवड़दान, हेडकांस्टेबल रामफल, कांस्टेबल तेजपाल, सुमेरसिंह आदि शामिल रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |