
बीकानेर : पुलिस ने सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट, एक घण्टे में हुई मृतक की पहचान






– ग्रामीणों की सूचना पर श्रीगंगानगर कंट्रोल रूम ने रावला पीएस की चौकी 365 हेड में सूचना दी, लेकिन 365 के कांस्टेबल सुनील ने टरका दिया
खुलासा न्यूज़, बीकानेर/ खाजूवाला। दो जिले की सीमाओं के विवाद के बीच रविवार को अनूपगढ़ शाखा से निकलने वाली बीडी नहर में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश तैरती रही। ग्रामीणों ने रावला पुलिस को सूचना दी। लेकिन रावला पुलिस सीमा क्षेत्र का हवाला देकर टालती रही। लेकिन खाजूवाला पुलिस उपाधीक्षक देवानंद व पुलिस थाना में सब इंस्पेक्टर पृथ्वीराज बिश्नोई को सूचना मिलते ही हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह मीणा, कांस्टेबल प्रदीप कुमार, कांस्टेबल मंगल सिंह आदि मौके पर पहुंचे। उन्होंने बीडी नहर से अज्ञात व्यक्ति की लाश को निकलवाया। इससे पूर्व किसानों ने रावला पुलिस व श्रीगंगानगर कंट्रोल रूम में सूचना दी। लेकिन 365 हेड पुलिस चौकी के कांस्टेबल सुनील कुमार ने ग्रामीणों को यह कहकर टरका दिया कि अज्ञात लाश को नहर में रोको नहीं, बल्कि उसे आगे खाजूवाला की तरफ जाने दो। शाम तक रावला से खाजूवाला सीमा में अज्ञात लाश पहुंचने पर खाजूवाला पुलिस थाना के पुलिस कर्मियों ने सीएचसी खाजूवाला की मोर्चरी में रखवाया। फिर खाजूवाला सब इंस्पेक्टर पृथ्वीराज बिश्नोई ने अज्ञात लाश का पता लगाया तो अज्ञात लाश की पहचान ओमप्रकाश पुत्र नानकराम जाति मेघवाल उम्र 50 वर्ष निवासी खाटा पीएस रायसिंहनगर के रूप में हुई।


