
बीकानेर : महिलाओं ने किए सीओ व सीआई से सवाल, अर्चना का मनाया जन्मदिन






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। आवाज़ ऑपरेशन के तहत आज पुलिस प्रशासन ने वुमन पावर सोसाइटी के सहयोग से महिलाओं को अहम कानूनी जानकारी दी गई। प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सक्सेना के साथ संस्था से सभी बड़े पदाधिकारियो ने इसमें भागीदारी निभाई ।मीडिया प्रभारी निशा पांडे ने बताया कि आज ऑपरेशन आवाज के तहत वुमन पावर सोसाइटी की महिलाओं व अन्य महिलाओं को जागरूक किया ।औरतों की सुरक्षा के लिए सतर्क किया ।इस खुले स्तर में सी ओ पवन कुमार भदौरिया,सीआई गोविंद सिंह चारण ने संस्था की महिलाओं द्वारा पूछे गए सवालों का समाधान किया तथा विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी।प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश चौधरी ने बताया कि प्रशासन की ये पहल बहुत ही सराहनीय है।आम महिला तक पहुचने का और उसे कानून के विभिन्न पहलुओं की जानकारी उपलब्ध करवा कर उन्हें जागरूक किया जा रहा है ।उम्मीद हैं हमारी बहने इस जानकारी को आगे दूसरी बहनों तक पहुचाने का माध्यम बनेंगी। जेएनवीसी थाने के इस अभियान में बुधराम,माया ओर पिंकी ने भी भागीदारी निभाई।इस खुले स्तर के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सक्सेना जन्मदिन भी केक काटकर मनाया गया ।गोविंद सिंह ओर सभी ने शुभकामनाएं दी। प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सक्सेना ने पुलिस प्रशासन को उनके द्वारा दी गई जानकारी के लिए धन्यवाद दिया । इस अवसर का अर्चना सक्सेना ,कैलाश चौधरी, श्वेता जाखटिया, रचना भटनागर, गायत्री शर्मा,सुधांशु ,रेणु वर्मा,आशा देवी,मोनिका शर्मा,ममता और दीपिका आदि ने लाभ उठाया ।


