
डैम के पास युवक का शव बरामद






खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के नोखा थाना क्षेत्र के दहासिल डैम पुल के सुबह पुलिस को एक शव होने की सूचना मिली जिस पर नोखा पुलिस तत्काल करवाई करते हुए घटनास्थल पर पुलिस अधिकारी अपने दल बल के साथ पहुच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी।उक्त शव को पुलिस द्वारा किसी तरह पुल के नीचे से निकाला गया और पहचान कराई गई। मिली खबर के मुताबिक दिनारा गांव निवासी रविन्द्र गिरी नोखा में रहकर पेंटिंग का कार्य करता था। वह बराव से पेंटिंग का कार्य कर अपने बहन के घर शाम में आया था। वह शाम के वक्त अपनी बहन से कह कर निकला कि हम बाजार घूम कर आते है। लेकिन रात भर नही आया तो रिश्तेदारों ने काफी खोजबीन की लेकिन कही उसका आता पता नही चला परिजनों को अहले सुबह जानकारी मिली कि एक शव मिला है। उसको देख कर कुछ लोगों द्वारा पहचान कर लिया गया। इसकी सूचना परिजनों को दी गई। दिनारा से परिजन पहुच कर शव को अंत्यपरीक्षण के लिये सासाराम ले गए। प्रथम दृष्टया पुलिस इसको गिरने से मौत बता रही है।


