
बीकानेर : रात को घर में घुसकर मचाया ताण्डव, मारने की नियत से की फायरिंग!, 10 नामजद






– नोखा पुलिस थाना क्षेत्र की घटना
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। रात्रि को अनाधिकृत रूप से घर में घुसकर युवक के साथ मारपीट कर हवाई फायर करने का मामला सामने आया है। यह घटना नोखा थाना क्षेत्र में स्थित रोड़ा गांव की है। इस मामले को लेकर पुलिस थाने में 10 नामजद व पांच-सात अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। मामले की जांच आरपीएस प्रेमकुमार कर रहे है। परिवादी मनीराम पुत्र रामप्रताप बिश्नोई उम्र 33 निवासी रोड़ा ने दी रिपोर्ट में बताया कि भागचंद, भरतराम, राजाराम, सांवरलाल, मांगीलाल, अनोपाराम, मनीष, रामनिवास, मदनलाल व अनिल और पांच सात अन्य व्यक्तियों ने एक राय होकर रात्रि को उसके घर में अनाधिकृत प्रवेश किया और उसके साथ मारपीट की। साथ ही यह भी आरोप लगाया कि उक्त आरोपियों ने मारने की नियत से हवाई फायर भी किए। इस मामले को लेकर पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।


