
बीकानेर : तीन दिन तक विवाहिता को बंधक बनाकर करते रहे गैंगरेप, थाने में बताई आपबीती






– नयाशहर थाने में दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर से एक गैंगरेप का मामला सामने आया है। जहां पर नयाशहर थना क्षेत्र में एक 21 वर्षीय विवाहिता से दो युवकों ने बलात्कार किया। इन आरोपियों ने विवाहिता को तीन दिन बंधक बनाकर डरा-धमकाकर गैंगरेप किया। इससे परेशान होकर विवाहिता नयाशहर थाने पहुंची। जहां उसने अने साथ हुई आपबीती थाना अधिकारी को बताई। पुलिस ने आरोपी कर्मपाल व तेजनदीप के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की। इस मामले की जांच सीओ सिटी सुभाष शर्मा कर रहे है। पीडि़ता का आरोप है कि कर्मपाल व तेजनदीप जो कि उसे 330 आरडी ले गए वहां पर बंधक बनाकर उसके साथ गैंगरेप किया।
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। दुष्कर्म करने वाले 2 युवकों की भी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि पीडि़ता का मेडिकल भी करवाया जाएगा ।


