Gold Silver

बीकानेर : रोज 3 से 10 हजार रुपए कमाने का लालच, पाकिस्तान नंबरों से आ रहे मैसेज

खुलासा न्यूज़, बीकानेर संभाग। रोज 3 से 10 हजार रुपए कमाने का लालच बॉर्डर एरिया के गांव के युवओं को लालच दिया जा रहा है। यह नापाक हरकत पाकिस्तान द्वारा की जा रह है। लालच के मैसेज बॉर्डर एरिया के गांव के युवाओं के मोबाइल पर भेजे जा रहे है। युवकों के पास + 923331222829 नंबारों से मैसेज अआ रहे है। विनोद कुमार ने हिंदुमलकोट थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।

Join Whatsapp 26