Gold Silver

बीकानेर : पुलिस ने तीन को दबोचा, कई राज खुलने की संभावना

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। गजनेर पुलिस ने नकबजनी के तीन शातिर अपराधियों को पकड़ा है। घड़साना के ये तीन शातिर पिछले दिनों गजनेर में हुई चोरी की घटना में जांच के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़े। ऐसे माना जा रहा है कि इन्होंने आसपास और भी कई जगहों पर चोरी की है, पूछताछ में इनसे और चोरियों के राज खुलने की संभावना है। गजनेर थाना में गंगापुरा के शिवलाल कुम्हार ने नौ सितंबर से दस सितंबर के बीच अपने घर में चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया था, जिसमें चोर उसके घर से आभूषण और लगभग तीन लाख रुपये की नकदी चुराकर ले गए हैं। इस मामले की जांच उपनिरीक्षक भजनलाल को सौंपी। मामले की जांच करते हुए पुलिस चोरों तक पहुंचने में सफल रही। चोरी के आरोप में घड़साना के हनुमानाराम, रामचंद्र, व पवन कुमार को गिरफ्तार किया गया।

Join Whatsapp 26