Gold Silver

बीकानेर : कोरोना ने छीनी एक और जिंदगी, दो वेंटीलेटर पर, जानिए अभी तक का कोरोना मीटर

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कोरोना ने अभी-अभी एक और मरीज की जिंदगी छीन ली। जिले में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 184 पहुंच गया है। बता दें कि पीबीएम के सुपर स्पेशियलिटी सेंटर में 200 से अधिक मरीज भर्ती है। इनमें से 170 मरीज बीकानेर, पांच नागौर, तीन हनुमानगढ़, 12 श्रीगंगानगर , एक चूरू , दो अजमेर, तीन हरियाणा व एक भीलवाड़ा व एक छत्तीसगढ़ व दो बिहार के मरीज भर्ती है। आईसीयू में 12 मरीज भर्ती है। छह ऑक्सीजन, 13 बीआईपीएपी और दो वेंटीलेटर पर है।
अभी-अभी पीबीएम कोविड सेंटर में भर्ती राजेश कुमार खत्री पुत्र शिवलाल खत्री उम्र 50 निवासी जेएनवी कॉलोनी की मृत्यु हो गई।

Join Whatsapp 26