
बीकानेर : कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग!






खुलासा न्यूज़, बीकानेर संभाग। संभाग के हनुमानगढ़ जिले में नाकाबंदी तोड़ भागे कार सवारों ने पुलिस पर फायरिंग की। गनीमत रही कि कोई अनहोनि नहीं हुई। इस मामले को लेकर खुइयां पुलिस ने कार नंबर आरजे 14-2सी-8806 में सवार 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
बताया जाता है कि आज अलसुबह पुलिस के जवानों ने नाकाबंदी कर रखी थी। नाकाबंदी के दौरान कार नंबर आरजे 14-2सी-8806 में सवार 5 लोग नाकाबंदी तोड़ भाग गए। पीछा करने पर बदमाशों ने हैडकांस्टेबल कृष्ण कुमार पर फायर किए जो सरकारी जीप के शीशे पर लगा।


