
ईसीबी के छात्र का कमाल: वाहनों की हलचल होने पर ही जलेंगी लाइटें, बचेगी मिलेगी






खुलासा न्यूज बीकानेर। अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर के मैकेनिकल विभाग में अध्ययनरत अंतिम वर्ष के छात्र भरत श्रीमाली ने आई.आर. सेंसर अर्दुइनो का प्रयोग करते हुए स्वचालित रोडलाइट सिस्टम बनाया है ढ्ढ इस सिस्टम के उपयोग करने पर जब भी कोई वाहन रोड से गुजऱेगा तो उसके सौ मीटर आगे तक की रोड लइटें स्वत: ही जल जाएँगी और वाहन के गुजऱ जाने के बाद स्वत: बंद हो जायेंगी ऊर्जा की बचत ही ऊर्जा का उत्पादन हैज्ज् सिद्धांत से प्रेरणा ले ईसीबी के इस छात्र का यह छोटा सा प्रयास ऊर्जा बचत के क्षेत्र में क्रांति ला सकता है ढ्ढ छात्र भरत ने बताया कि अक्सर यह देखा गया है कि शहरों में कई सड़कें ऐसी है जहाँ पर आवाजाही कम रहती है, वहाँ नगण्य मात्र वाहनों के लिए भी अनावश्यक रोडलाइट जलती रहती है जिससे बिजली का अपव्यय होता है द्य इस उपकरण के जरिये होने वाली बचत से कई गरीब परिवारों के घरों को रोशन किया जा सकता है । इस उपकरण की वर्तमान लागत 650 रूपए आयी है द्य अधिक मात्त्रा में उत्पादन करने पर इसकी लागत काफी कम होने का अनुमान है द्य
उपकरण शहरों में यहाँ लगाया जा सकेगा
रेजिडेंशियल सोसाइटीज में जहाँ पर रोड लाइट्स बेवजह जलती रहती है ढ्ढ कई छोटी छोटी कॉलोनी, शहर की सडकों पर, पब्लिक पार्क अथवा गार्डन में द्य ऐसे राष्ट्रीय या राज्य हाईवे जहाँ वाहनों का आवागमन कम हो प्राचार्य डॉ जय प्रकाश भामू ने छात्र को इस नवाचार के लिए बधाई दी और आगे भी ऐसे ही निरंतर कार्य करने के लिए छात्रों एवं शिक्षकों को प्रेरित किया ढ्ढ विभागाध्यक्ष डॉ सी. एस. राजोरिया ने बताया की ईसी बी इस प्रकार के नवाचारों में हमेश अग्रणी रहा है और आगे भी इसी प्रकार के समाजोपयोगी कार्यों के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा ढ्ढ महाविद्यालय के डॉ नवीन शर्मा एवं डॉ धर्मेंद्र सिंह ने भी छात्र की इस उपलब्धि पर बधाई दी और ऐसे ही आगे बढऩे की शुभकामनाएं दी।


