
बीकानेर में गणपति ढाबे पर चली गोलियां, गाड़ी उड़ाने की कोशिश, पुलिस नाकाम, घटना की असलीयत आई सामने





– पियक्ककड़ों का रहता है जमावड़ा
– क्या वाकई बीकानेर में पुलिस का इकबाल कम हो गया है ?
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जयपुर-बीकानेर हाईवे पर रायसर के पास गणपति ढाबे पर गुरुवार की रात एक युवक पर जानलेवा हमले की नियत से हुई फायरिंग के वारदात से मौके पर सनसनी फैल गई। इस वारदात में गोली लगने से बाल-बाल बचे युवक विनोद पुत्र पेमाराम बिश्नोई निवासी देसरलसर नेखा ने पुलिस को दी अपनी रिपोर्ट में बताया कि गुरुवार की रात वह रायसर के पास गणपति ढाबे पर अपने दोस्तों के साथ खाना खा रहा थ, तभी मौके पर पहुंचे तीन बदमाशों ने मेरे साथ गाली-गलौच शुरू कर दी और मुण्े घेर कर मारने लगे, मैं जान बचाने के लिए अपनी कैम्पर गाड़ी में घुस गया तो बदमाशों ने मेेरे पर गोलिया चलाई और चेतावनी देते हुए कहा कि यह बचकर नहीं निकलना चाहिए। पीडि़त ने बताया कि किसी तरह अपनी जान बचाकर अपनी कैम्पर गाड़ी से उनकी गाड़ी को टक्कर मारते हुए मौके से निकल गया।
चौंकाने वाली बात तो यह है कि गुरुवार रात इलाके में हाईवे के ढाबे पर हुई संगीन वारदात की सूचना मिलने के बाद भी पुलिस अनजान बनी रही है। इस बीच किन्ही लोगों ने मौके पर हुई वारदात का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यहभी पता चलता है कि पिछले लंबे अर्से से गणपति ढाबे पर अवैध शराब बिक्री का ठिकाना बना हुआ है। ढाबे पर रात गहराते ही पियक्कडा़ें का जमावड़ा शुरू हो जाता है। इस बारे में लोगों ने नापासर थाने को अवगत करवाया जा चुका है लेकिन पुलिस कार्यवाही में नाकाम बनी हुई है।
https://www.youtube.com/watch?v=UnVP5eLMOhw


