
बीकानेर में कोरोना का तांडव जारी, पुष्करणा सावा स्थगित






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले में कोरोना का कहर जारी है। इस कहर की वजह से इस बार पुष्करणा ओलम्पिक सावे की धूम भी नहीं रहेगी। वर्ष-2021 में होने वाला यह सावा स्थगित कर दिया गया है। पुष्करणा सामूहिक शादियों में सेवा व सुविधाएं उपलब्ध करवाने वाली अग्रणीय संस्था रमक झमक के अध्यक्ष प्रहलाद ओझा भैरुंÓ ने बताया कि विश्व भर के पुष्करणा ब्राह्मणों का सामूहिक शादियों का आयोजन, जिसे वेडिंग ओलंपिक के नाम से जाना जाता हैएवो इस बार 2021 में होना था, उसे सावा शोधन व तय करने वाले लालानी-कीकाणी व्यास परिवार ने कोरोना को देखते हुवे एक साल के लिये स्थगित कर दिया, जो स्वागत योग्य है।


