
कोरोना पॉजिटिव मिला बलात्कारी, कोविड सेंटर में कराया भर्ती






सीकर। राजस्थान के सीकर जिले के ग्रामीण इलाके के पुलिस थाने में एक बलात्कारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने पर हड़कंप मच गया। आरोपी को पांच दिन पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिसे कोर्ट में पेश करने पर तीन दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा गया था। इसी बीच लिए गए कोरोना सैंपल की गुरुवार सुबह आई रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जिसके बाद उसे स्वास्थ्य विभाग द्वारा सांवली स्थित कोविड डेडीकेटेड सेंटर भेज दिया गया। घटना के बाद से पुलिस थाने में हड़कंप मचा हुआ है। क्योंकि पांच दिन में कई पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव आरोपी के संपर्क में आ चुके हैं।
कोविड सेंटर भेजने पर सवालबलात्कार के आरोपी को सांवली स्थित कोविड सेंटर भेजने पर भी सवाल उठ खड़े हुए हैं। सामान्य कोरोना मरीजों के बीच एक दुष्कर्मी को भेजने को गलत बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस विभाग उसे पुलिसकर्मियों की निगरानी में ही रखने का दावा कर रहा है।
पड़ौसी से बलात्कार का आरोप जानकारी के अनुसार सीकर जिले के ग्रामीण इलाके से गिरफ्तार बलात्कार के आरोपी पर पड़ौसी तलाकशुदा महिला के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है। मामले में पीडि़ता के परिजनों ने करीब सात महीने पहले पुलिस थाने में उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया गया था कि उनकी बेटी की कम उम्र में शादी के बाद तलाक हो गया था। जिसके बाद से वह पीहर रह रही थी। इसी बीच पड़ौसी आरोपी उसे कई बार बहला फुसलाकर ले गया और उसके साथ बार बार दुष्कर्म किया। इसी रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। लेकिन, सात महीने से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका था। इसी बीच पांच दिन पहले ही पुलिस को उसके घर आने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस ने उसे घर पर ही दबोचकर गिरफ्तार कर लिया। जिसे कोर्ट में पेश करने पर उसे रिमांड पर सौंप दिया गया। लेकिन, जेल भेजने से पहले जब उसकी कोरोना जांच कराई गई तो वह पॉजिटिव पाया गया


