
दिल्ली यूनिवर्सिटी में सिंथेसिस के 5 होनहारों का चयन





बीकानेर। सिंथेसिस के अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी के अनुसार अभी कुछ दिनों पहले डीयू की विभिन्न अण्डर ग्रेजुएट कॉर्सेज के लिए कट ऑफ जारी हुई जिसमें सिंथेसिस के पांच विद्यार्थियों का चयन विभिन्न बीएससी कॉर्सेज के लिए हुआ हैं। जिसमें आँचल ढिल्लन, शिवलाल प्रजापत और जितेन्द्र बिश्रोई उच्च रेंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी हैं। आँचल के पिता अनिल कुमार रेलवे में सर्विस करते हैं और माता सुलोचना गृहणी है। शिवलाल के पिता मनोहर लाल किसान व माता लीला देवी गृहणी है। जितेन्द्र के पिता सुरेश कुमार राजस्थान पुलिस में व माता सुशीला देवी गृहणी है। आप सभी को विदित रहे कि इस यूनीवर्सिटी के अनेक कॉलेज भारत सरकार ही निर्फ रैकिंग के अनुसार टॉप 20 में है जैसे मिरांड हाऊस, लेडी श्रीराम, हिन्दु कॉलेज, सेंट स्टीफन, हँसराज, श्रीराम कॉलेज, आचार्य नरेन्द्र देव और किरोड़ीमल कॉलेज मुख्य है।

