
समपार जागरूकता सप्ताह में होंगे अनेक आयोजन






बीकानेर। संरक्षा विभाग उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल द्वारा इस वर्ष को इलकेड 2019 के रूप में मना रहा है। जिसके तहत 3 से 9 जून तक समपार जागरूकता सप्ताह मनाया जाएगा । इसकी शुरूआत तीन जून को रेलवे ऑडिटोरियम में एक संरक्षा सेमीनार संवाद कार्यक्रम से होगा। जिसमें पेशेवर ट्रक ड्राईवरों के साथ संवाद किया जाएगा। उद्घाटन अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक संजय कुमार श्रीवास्तव अध्यक्षता करते हुए संबोधित करेगें व मंडल सुरक्षा आयुक्त यू.सी पटनायक व बीकानेर मंडल के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहेगें। वहीं 5 जून को स्थानीय सूरज सिनेमा हॉल में समपार फाटक पर रखी जाने वाली सावधानियों पर बनाई शोर्ट फिल्म ऐसी भी क्यास जल्दी है, का पूरे सप्ताह सभी शॉ में प्रदर्शन किया जाएगा। 6 जून को एक जागरूकता रैली निकाली जाएगी। रैली को मंडल रेल प्रबंधक संजय कुमार श्रीवास्त्व हरी झंडी दिखाकर रवाना करेगें।
जोशी करेंगे पत्रवाचन
6 जून को नीदरलैंड के अमरसफूर्ट शहर में इस वर्ष इलकेड की अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेस में बीकानेर मंडल के वरि.मंडल संरक्षा अधिकारी सुनील जोशी, इलकेड पर पत्रवाचन करेगें । इनके साथ इस अंर्तराष्ट्रीय कांफ्र्रेस में बीकानेर मंडल के संरक्षा सलाहकार/सिगनल व संरक्षा सलाहकार/इंजीनियरिंग क्रमश: जैश मार्कर व गोर्वधन लाल भी उपस्थित रहेगें ।


