
बीकानेर की जनता को मौत के मुंह में डाल रहे विधायक व जनप्रतिनिधि!, देखें तस्वीरें…





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। अब जयपुर, जोधपुर की तरह बीकानेर भी कोरोना का गढ़ बनने लगा है। मुंबई में जिस कदर कोरोना विस्फोटक है, वैसे ही हाला अब बीकानेर में बन गए हैं। हर रोज 400 से अधिक कोरोना पॉजीटिव केस मिल रहे है। अचानक केसों में बढ़ोतरी का एकमात्र कारण है सरपंच चुनाव में बरती गई लापरवाही। इतना ही नहीं अब भी सरपंच चुनाव के स्वागत-सत्कार में भी यही सिलसिला चल रहा है। इससे स्पष्ट होता है अब स्थितियां बेकाबू होने वाली है। नवनियुक्त सरपंचगणों का स्वागत-सत्कार का दृश्य बहुत भयानक है। यहां सोशल डिसस्टेंसिंग, मास्क सहित कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। ये वीडियो और फोटो देखकर आप दुख अंदाजा लगा सकते हैं कि कोरोना किस तरह से तांडव मचाने वाला है।
मौत के मुंह में डाल रहे विधायक व जनप्रतिनिधि, क्या कलक्टर लेंगे एक्शन
जिले में दिनों-दिन कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। मौत के मामले में भी बीकानेर प्रदेश में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। स्थितियों हर पल बिगड़ रही है। इसके बावजूद भी जनप्रतिनिधि आम जनता को मौत के मुंह में डालने का काम रहे है। जनप्रतिनिधिगण लोगों को जागरूक करने की बजाय सोशल डिस्टेंसिंग खत्म कर बीमारी की चेन को आगे बढ़ाने में तुले है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो इसका परिणाम बहुत भयानक होगा। अब देखने वाला विषय है कि इस गंभीर मसले पर जिले के मुख्या जिला कलक्टर नमीत मेहता क्या एक्शन लेते है ?
खुलासा करेगा बेखौफ सरपंचगणों की खबर फ्लैश
सरपंच चुनाव के बाद सरपंचगण कोविड-19 नियमों की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए है। लगातार सोशल मीडिया पर लाइव आकर भाषणबाजी करते है। कोरोना को न्यौता देने वाले सरपंचगणों की खुलासा न्यूज फ्लैश करेगा। अगर आपके क्षेत्र में कोई सरपंच प्रतिनिधि व नेता कोवड-19 के नियमों की अनदेखी कर रहा है तो वीडियो व फोटोज हम तक पहुंचाइए, हम आपकी बात को आवाज देंगे।

