[t4b-ticker]

ऑनलाइन क्लास अटेंड कर रही थी बालिका, अचानक आ गए अश्लील वीडियो और…

बांसवाड़ा। मोबाइल पर अनर्गल संदेश भेजना भारी पड़ सकता है। ऐसा ही वाकया शहर में हुआ है, जिसके बाद एक पॉश कॉलोनी में निवासरत एक व्यक्ति की रिपोर्ट पर अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ अश्लील वीडियो, फोटो और संदेश भेजने का प्रकरण दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार एक व्यक्ति ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी 12 वर्षीया पुत्री मोबाइल पर ऑनलाइन क्लास अटेंड कर रही थी। तभी एक अज्ञात मोबाइल नंबर से उसके मोबाइल पर अश्लील वीडियो, फोटो और संदेश आने लगे। इससे उसकी पुत्री भयभीत हो गई। इसके बाद उक्त व्यक्ति ने उक्त मोबाइल नंबर का उल्लेख कर पुलिस अधीक्षक को परिवाद सौंपा और कार्रवाई की मांग की। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली थाना पुलिस ने अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। मामले की जांच शहर कोतवाल स्वयं कर रहे हैं। गौरतलब है कि कोराना संक्रमण के कारण विद्यालयों में इन दिनों विद्यार्थियों की उपस्थिति पर पाबंदी है। इसके चलते ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। अधिकांश विद्यार्थी मोबाइल पर ही ऑनलाइन कक्षाओं में सम्मिलित हो रहे हैं। ऐसे में इस घटना ने अभिभावकों को भी चिंता में डाल दिया है।

Join Whatsapp