
बीकानेर : मुरलीधर से नरेन्द्र चौधरी लापता, परिजनों के हुए बरे हाल, ढूंढने में मदद करें



बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में स्थित मुरलीधर व्यास काूलोनी में रहने वाला 12 वर्षीय नरेन्द्र चौधरी आज सुबह से लापता है। जिसके कारण नरेन्द्र के परिजन बेहद चिंतित है।
आप सभी से निवेदन है कि नरेन्द्र कहीं दिखाई देवे तो इसकी सूचना यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष श्री कोलायत रामदयाल बेनीवाल मो. 8890338371को देवें।





