
बीकानेर : पुलिस ने प्रेमिका को भेजा प्रेमी के साथ, हार गए घरवाले





खुलासा न्यूज़, श्रीडूंगरगढ/ बीकानेर। प्रथम वर्ष की छात्रा अपने परिजनों से पराई हो गयी और श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में अपने परिजनों के साथ नहीं जाने की बात पर अड़ गई। मजबूरी में पुलिस ने युवती को उसकी इच्छा अनुसार उसके प्रेमी के साथ भेजा। मामला कुछ यूं है कि बीकानेर निवासी युवती गत दिनों अपने ननिहाल श्रीडूंगरगढ़ के कालुबास में आई थी और यहां से अचानक से गायब हो गई थी। युवती के मामा ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में 3 अक्टूबर को गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। श्रीडूंगरगढ पुलिस ने युवती को बीकानेर से दस्तयाब कर लिया है और श्रीडूंगरगढ थाने लेकर आए जहां युवती ने बीकानेर निवासी वाल्मिकी युवक के साथ रहने के लिए लिव इन रिलेशनशिप के कागज पेश किए। युवती के परिजनों ने समझाईश का प्रयास किया परन्तु युवती ने परिजनों के साथ जाने से मना कर दिया और युवक के साथ चली गई। बताया जा रहा है कि वह युवक युवती के साथ ही पढ़ता था और लंबे समय से दोनो सम्पर्क में थे, 18 वर्ष की आयु पूरी करते ही यह कदम उठा लिया। युवती के इस कदम से परिजन खासे आहत हैं।

