
बीकानेर : मटका गली में पुलिस की कार्यवाही, संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज



खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कारखाने में कार्य करते बालकों को मुक्त कराया गया है। एएचटीयू प्रभारी रानीदान ने आज मटका गली में स्थित कारखाने में यह कार्यवाही की। साथ ही कारखाना संचालक के खिलाफ कोटगेट थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
कारखाना मालिक गोपाल पुत्र जुगल किशोर निवासी शांति होटल के पीछे द्वारा किशोर बालकों को अपने कारखानें में काम पर रखा। उक्त बालकों को जरिये फर्द दस्तेयाबी सरंक्षण में लिया। इस मामले को लेकर उक्त आरोपी के खिलाफ बाल श्रम प्रतिशेध अधिनियम 198 व जेजे एक्ट 2015 के तहत मुकदमा दर्ज किया।




